93
1 ख़ुदावन्द सलतनत करता है वह शौकत से मुलब्बस है
ख़ुदावन्द कु़दरत से मुलब्बस है, वह उससे कमर बस्ता है
इस लिए जहान क़ाईम है और उसे जुम्बिश नहीं।
2 तेरा तख़्त पहले से क़ाईम है, तू इब्तिदा से है।
3 सैलाबों ने, ऐ ख़ुदावन्द!
सैलाबों ने शोर मचा रख्खा है, सैलाब मौजज़न हैं।
4 बहरों की आवाज़ से,
समन्दर की ज़बरदस्त मौजों से भी,
ख़ुदावन्द बलन्द — ओ — क़ादिर है।
5 तेरी शहादतें बिल्कुल सच्ची हैं;
ऐ ख़ुदावन्द हमेशा से हमेशा तक के लिए