Link to home pageLanguagesLink to all Bible versions on this site

1 “क्या इंसान के लिए ज़मीन पर जंग — ओ — जदल नहीं?

और क्या उसके दिन मज़दूर के जैसे नहीं होते?
2 जैसे नौकर साये की बड़ी आरज़ू करता है,
और मज़दूर अपनी उजरत का मुंतज़िर रहता है;
3 वैसे ही मैं बुतलान के महीनों का मालिक बनाया गया हूँ,
और मुसीबत की रातें मेरे लिए ठहराई गई हैं।
4 जब मैं लेटता हूँ तो कहता हूँ,
'कब उठूँगा?' लेकिन रात लम्बी होती है;
और दिन निकलने तक इधर — उधर करवटें बदलता रहता हूँ।
5 मेरा जिस्म कीड़ों और मिट्टी के ढेलों से ढका है।
मेरी खाल सिमटती और फिर नासूर हो जाती है।
अय्यूब का ख़ुदा की दुहाई देना
6 मेरे दिन जुलाहे की ढरकी से भी तेज़
और बगै़र उम्मीद के गुज़र जाते हैं।
7 'आह, याद कर कि मेरी ज़िन्दगी हवा है,
और मेरी आँख ख़ुशी को फिर न देखेगी।
8 जो मुझे अब देखता है उसकी आँख मुझे फिर न देखेगी।
तेरी आँखें तो मुझ पर होंगी लेकिन मैं न हूँगा।
9 जैसे बादल फटकर ग़ायब हो जाता है,
वैसे ही वह जो क़ब्र में उतरता है फिर कभी ऊपर नहीं आता;
10 वह अपने घर को फिर न लौटेगा, न उसकी जगह उसे फिर पहचानेगी।
11 इसलिए मैं अपना मुँह बंद नहीं रख्खूँगा;
मैं अपनी रूह की तल्ख़ी में बोलता जाऊँगा।
मैं अपनी जान के 'ऐज़ाब में शिकवा करूँगा।
12 क्या मैं समन्दर हूँ या मगरमच्छ',
जो तू मुझ पर पहरा बिठाता है?
13 जब मैं कहता हूँ। मेरा बिस्तर मुझे आराम पहुँचाएगा,
मेरा बिछौना मेरे दुख को हल्का करेगा।
14 तो तू ख़्वाबों से मुझे डराता,
और दीदार से मुझे तसल्ली देता है;
15 यहाँ तक कि मेरी जान फाँसी,
और मौत को मेरी इन हड्डियों पर तरजीह देती है।
16 मुझे अपनी जान से नफ़रत है;
मैं हमेशा तक ज़िन्दा रहना नहीं चाहता।
मुझे छोड़ दे क्यूँकि मेरे दिन ख़राब हैं।
17 इंसान की औकात ही क्या है जो तू उसे सरफ़राज़ करे,
और अपना दिल उस पर लगाए;
18 और हर सुबह उसकी ख़बर ले,
और हर लम्हा उसे आज़माए?
19 तू कब तक अपनी निगाह मेरी तरफ़ से नहीं हटाएगा,
और मुझे इतनी भी मोहलत नहीं देगा कि अपना थूक निगल लें?
20 ऐ बनी आदम के नाज़िर, अगर मैंने गुनाह किया है तो तेरा क्या बिगाड़ता हूँ?
तूने क्यूँ मुझे अपना निशाना बना लिया है,
यहाँ तक कि मैं अपने आप पर बोझ हूँ?
21 तू मेरा गुनाह क्यूँ नहीं मु'आफ़ करता,
और मेरी बदकारी क्यूँ नहीं दूर कर देता?
अब तो मैं मिट्टी में सो जाऊँगा,
और तू मुझे ख़ूब ढूँडेगा लेकिन मैं न हूँगा।”

<- अय्यूब 6अय्यूब 8 ->