Link to home pageLanguagesLink to all Bible versions on this site
स्तोत्र 83
एक गीत. आसफ का एक स्तोत्र.
1 परमेश्वर, शांत न रहिए;
न हमारी उपेक्षा कीजिए,
और न निष्क्रिय बैठिए, परमेश्वर,
2 देखिए, आपके शत्रुओं में कैसी हलचल हो रही है,
कैसे वे सिर उठा रहे हैं.
3 वे आपकी प्रजा के विरुद्ध चतुराई से बुरी युक्ति रच रहे हैं;
वे आपके प्रियों के विरुद्ध परस्पर सम्मति कर रहे हैं.
4 वे कहते हैं, “आओ, हम इस संपूर्ण राष्ट्र को ही नष्ट कर दें,
यहां तक कि इस्राएल राष्ट्र का नाम ही शेष न रहे.”
 
5 वे एकजुट होकर, एकचित्त युक्ति रच रहे हैं;
वे सब आपके विरुद्ध संगठित हो गए हैं—
6 एदोम तथा इशमाएलियों के मंडप,
मोआब और हग्रियों के वंशज,
7 गेबल, अम्मोन तथा अमालेक,
फिलिस्ती तथा सोर के निवासी.
8 यहां तक कि अश्शूरी भी उनके साथ सम्मिलित हो गए हैं
कि लोत के वंशजों की सेना को सशक्त बनाएं.
 
9 उनके साथ आप वही कीजिए, जो आपने मिदियान के साथ किया था,
जो आपने सीसरा के साथ किया था, जो आपने कीशोन नदी पर याबीन के साथ किया था,
10 जिनका विनाश एन-दोर में हुआ,
जो भूमि पर पड़े गोबर जैसे हो गए थे.
11 उनके रईसों को ओरेब तथा ज़ेब समान,
तथा उनके न्यायियों को ज़ेबह तथा ज़लमुन्‍ना समान बना दीजिए,
12 जिन्होंने कहा था,
“चलो, हम परमेश्वर की चराइयों के अधिकारी बन जाए.”
 
13 मेरे परमेश्वर उन्हें बवंडर में उड़ती धूल समान,
पवन में उड़ते भूसे समान बना दीजिए.
14 जैसे अग्नि वन को निगल जाती है
अथवा जैसे चिंगारी पर्वत को ज्वालामय कर देती है,
15 उसी प्रकार अपनी आंधी से उनका पीछा कीजिए
तथा अपने तूफान से उन्हें घबरा दीजिए.
16 वे लज्जा में डूब जाएं, कि याहवेह,
लोग आपकी महिमा की खोज करने लगें.
 
17 वे सदा के लिए लज्जित तथा भयभीत हो जाएं;
अपमान में ही उनकी मृत्यु हो.
18 वे यह जान लें कि आप, जिनका नाम याहवेह है,
मात्र आप ही समस्त पृथ्वी पर सर्वोच्च हैं.

<- स्तोत्र 82स्तोत्र 84 ->