Link to home pageLanguagesLink to all Bible versions on this site
3
इस्राएल के विरुद्ध गवाहों को बुलाना
1 हे इस्राएलियो, सुनो यह वह संदेश है, जिसे याहवेह ने तुम्हारे विरुद्ध कहा है—पूरे वंश के विरुद्ध जिसे मैंने मिस्र देश से बाहर निकाल लाया है:
2 “केवल तुम हो जिसे मैंने
पृथ्वी के सब कुलों में से चुना है;
तब मैं तुम्हारे सब पापों के लिये
तुम्हें दंड दूंगा.”
 
3 क्या यह संभव है कि बिना सहमति के
दो व्यक्ति एक साथ चलें?
4 क्या सिंह वन में शिकार के
दिखे बिना दहाड़ता है?
क्या वह अपनी मांद में से
कुछ पकड़े बिना गुर्राता है?
5 क्या कोई पक्षी भूमि पर बिना चारा डाले
बिछाए गये जाल की ओर झपटेगा?
क्या भूमि पर से फंदा अपने आप उछलता है
जब उसमें कुछ न फंसा हो?
6 जब तुरही की आवाज से नगर में चेतावनी दी जाती है,
तो क्या लोग डर से नहीं कांपते हैं?
जब किसी नगर पर विपत्ति आती है,
तो क्या यह याहवेह की ओर से नहीं होता?
 
7 निश्चित रूप से प्रभु याहवेह अपने सेवक भविष्यवक्ताओं पर
अपनी योजना प्रकट किए बिना
कुछ भी नहीं करते.
 
8 जब सिंह की गर्जना सुनाई देती है—
तो कौन है, जो भयभीत न होगा?
प्रभु याहवेह ने कहा है—
तो कौन है, जो भविष्यवाणी न करेगा?
 
9 अशदोद के राजमहलों में
और मिस्र देश के राजमहलों में यह घोषणा की जाए:
“शमरिया के पर्वतों पर इकट्‍ठे हो जाओ;
और उसके बीच हो रहे शोरगुल
और उसके लोगों पर हो रहे अत्याचार पर ध्यान दो.”
 
10 “वे सही काम करना जानते ही नहीं,” यह याहवेह का कहना है,
“उनके लूटे और छीने गये माल को
उनके राजमहलों में किसने इकट्ठा किया है.”

11 तब प्रभु याहवेह का यह संदेश है:

“एक शत्रु तुम्हारे देश को घेर लेगा,
वह तुम्हारे भवनों को गिरा देगा
और तुम्हारे राजमहलों को लूटेगा.”

12 याहवेह का यह कहना है:

“जिस प्रकार चरवाहा छुड़ाने के प्रयास में सिंह के मुंह से
सिर्फ पैर की दो हड्डी या कान का एक टुकड़ा ही बचा पाता है,
उसी प्रकार से वे इस्राएली, जो शमरिया में निवास करते हैं,
ऐसे बचाए जायेंगे, जैसे पलंग का सिरहाना
और बिस्तर से कपड़े का एक टुकड़ा.”

13 “यह बात सुनो और याकोब के घराने विरुद्ध में कहो,” प्रभु याहवेह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की यह घोषणा है.

14 “जिस दिन मैं इस्राएल को उसके पापों के लिए दंड दूंगा,
मैं बेथेल की वेदियों को नष्ट कर दूंगा;
वेदी के सींग जो वेदी की संरचना का अंग हैं,
काट दिए जाएंगे और वे भूमि पर गिर पड़ेंगे.
15 मैं शीतकालीन भवन
और साथ में ग्रीष्मकालीन भवन को गिरा दूंगा;
वे भवन, जो हाथी-दांत से सजाए गये हैं, नाश किए जायेंगे
और हवेलियों को नष्ट कर दिया जाएगा,”
यह याहवेह का कहना है.

<- आमोस 2आमोस 4 ->