Link to home pageLanguagesLink to all Bible versions on this site
70
सहायता के लिये प्रार्थना
प्रधान बजानेवाले के लिये: स्मरण कराने के लिये दाऊद का भजन
1 हे परमेश्वर, मुझे छुड़ाने के लिये, हे यहोवा, मेरी सहायता करने के लिये फुर्ती कर!
2 जो मेरे प्राण के खोजी हैं,
वे लज्जित और अपमानित हो जाए*वे लज्जित और अपमानित हो जाए: यह निश्चितता का अभिप्राय है कि वे लज्जित किए जाएँगे, वे धूल में मिला दिए जाएँगे, अर्थात् वे सफल नहीं होंगे या उनके उद्देश्य विफल किए जाएँगे।!
जो मेरी हानि से प्रसन्न होते हैं,
वे पीछे हटाए और निरादर किए जाएँ।
3 जो कहते हैं, “आहा, आहा!”
वे अपनी लज्जा के मारे उलटे फेरे जाएँ।
4 जितने तुझे ढूँढ़ते हैं, वे सब तेरे कारण हर्षित और आनन्दित हों!
और जो तेरा उद्धार चाहते हैं, वे निरन्तर कहते रहें, “परमेश्वर की बड़ाई हो!”
5 मैं तो दीन और दरिद्र हूँ;
हे परमेश्वर मेरे लिये फुर्ती कर!
तू मेरा सहायक और छुड़ानेवाला है;
हे यहोवा विलम्ब न कर!

<- भजन संहिता 69भजन संहिता 71 ->